युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही सरकार : सीएम

संवाद सहयोगी पौड़ी उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:39 PM (IST)
युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही सरकार : सीएम
युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही सरकार : सीएम

संवाद सहयोगी, पौड़ी : उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवा दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छात्रों से संवाद किया। इस दौरान जीआइसी पौड़ी के छात्र अमन ने मुख्यमंत्री से पूछा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए क्या कर रही है। जिस पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शिक्षित व दक्ष होकर सरकारी नौकरी के बजाय सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाएं।

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर ओएनजीसी देहरादून में आयोजित उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न जनपदों में छात्रों व युवाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सीधा संवाद किया। जनपद मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था जिलाधिकारी कार्यालय में की गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए अपने आप को रोजगार देने वालों के रूप में तैयार करें। गढ़वाल विवि पौड़ी परिसर की छात्रा श्वेता तिवारी ने कहा कि युवा कैसे सीधे मुख्यमंत्री से जुड़े। जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना फोन संपर्क नंबर छात्रों को दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है। देहरादून के हर्रावाला में स्किल्ड डेवलपमेंट शिक्षण संस्थान बनाया जा रहा है। डोईवाला सीपेट संस्थान में युवा प्रशिक्षण ले रहे है, यहां से प्रशिक्षित युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजनाओं के तहत स्वरोजगार 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं स्वरोजगार के लिए पांच लाख तक के ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया जा रहा है। वीडियो कान्फ्रेंस में जनपद में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं, एसडीएम अंशुल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायत राजधिकारी एमएम खान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी