कबड्डी में बलूनी और आर्य कन्या बने विजेता

संवाद सहयोगी कोटद्वार राजकीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 की विभिन्न खेल प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 04:58 PM (IST)
कबड्डी में बलूनी और 
आर्य कन्या बने विजेता
कबड्डी में बलूनी और आर्य कन्या बने विजेता

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: राजकीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कबड्डी के बालक वर्ग में बलूनी पब्लिक स्कूल व बालिका वर्ग में आर्य कन्या पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी।

वहीं, कबड्डी के बालक वर्ग में राइंका कोटद्वार उपविजेता व बालिका वर्ग में बलूनी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। खो-खो के बालक वर्ग में राइंका दुगड्डा व बालिका वर्ग में राइंका दुगड्डा अव्वल रहे। वॉलीबाल के बालक वर्ग में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम ए व बालिका वर्ग में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम बी ने प्रथम स्थान पर परचम लहराया। लंबी कूद के बालक वर्ग में हर्ष ने प्रथम, सूजल रावत ने द्वितीय व निशांत रावत, शुभम लिगवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रुचि बिष्ट, ललिता व प्रिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। ऊंची कूद के बालक वर्ग में सुमित क्षेत्री, आकाश पटवाल व पवन सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में संगीता नेगी ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय व रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

1500 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में प्रभु मेहतो ने प्रथम, समय क्षेत्री ने द्वितीय व दीपक सिंह ने तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग में निकिता बौंठियाल प्रथम, ललिता रावत द्वितीय व निधि तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, धीरेंद्र कंडारी, वरुण भट्ट, मनोज नेगी, माधुरी, डबल सिंह रावत, सुरेश सिंह, मान सिंह थापा, विनोद रावत व वीरेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी