पावर लिफ्टिग में अनुराग ने जीता स्वर्ण पदक

इंडियन पावर लिफ्टिग फेडरेशन के तत्वावधान में अदिति सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 09:47 PM (IST)
पावर लिफ्टिग में अनुराग ने जीता स्वर्ण पदक
पावर लिफ्टिग में अनुराग ने जीता स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: इंडियन पावर लिफ्टिग फेडरेशन के तत्वावधान में अदिति सभागार में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें 62 प्रतिभागियों ने अपने-अपने शारीरिक षौष्ठव और शारीरिक क्षमता का आकर्षक प्रदर्शन भी किया। खुले वर्ग में हुई इस प्रतियोगिता में बिड़ला परिसर के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र और कंसमर्दनी मार्ग निवासी अनुराग कुंवर ने ओवरआल स्वर्ण पदक जीत लिया। उसने बैंच प्रेस में 80 किग्रा, डैडलिफ्ट में 155 किग्रा, शॉटलिफ्ट में 130 किग्रा के साथ सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर ओवर ऑल गोल्ड मेडल जीत लिया। पिछले वर्ष भी देहरादून में हुई राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता में अनुराग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह भंडारी ने युवा अनुराग की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणादायी भी बताते हुए कहा कि युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति सजगता आना समाजहित में एक अच्छा संकेत है। अब आगामी 20 दिसंबर को देहरादून में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिग प्रतियोगिता में अनुराग कुंवर प्रतिभाग करेगा।

पीक जिम रामलीला मैदान श्रीनगर के ट्रेनर गौरव के दिशा निर्देशन में अनुराग कुंवर पावर लिफ्टिग के साथ ही वेट लिफ्टिग और शरीर षौष्ठव के क्षेत्र में भी चमक रहा है। 106 किग्रा भार वर्ग में अनुराग बैंच प्रेस और डैडलिफ्ट में रोमांचकारी प्रदर्शन के साथ ही कीर्तिमान भी बनाने की राह पर है। अदिति सभागार में इंडिया पावर लिफ्टिग फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित पावर लिफ्टिग में उसने कुल 365 किग्रा वजन के साथ प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित भी किया। फेडरेशन के गढ़वाल मंडल सचिव अर्जुन गुलाटी ने उसे प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा कि पावर लिफ्टिग क्षेत्र में अनुराग कुंवर का प्रदर्शन सराहनीय है। कीर्तिका भंडारी, प्रमेंद्र नौटियाल, महेश नेगी, सुमन चमोली, गोलू चमोली भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। फोटो - 30 एस.आर.आई.-2

chat bot
आपका साथी