वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: आइएचएमएस बलभद्रपुर के वार्षिकोत्सव 'गूंज' में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 04:26 PM (IST)
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: आइएचएमएस बलभद्रपुर के वार्षिकोत्सव 'गूंज' में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

श्रेया खुखशाल व हिमांशु नैथानी ने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे..', शीतल ने 'हर तरफ हर जगह हर कहीं..' पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। गीता भट्ट व नवीन नेगी ने गढ़वाली, कनिका नेगी व नम्रता नेगी ने हिमाचली नृत्य प्रस्तुत किया। अनुज सुंदरियाल ने 'बोल दो ना जरा..', जागृति, नवीन, श्रुति, शैफाली, यश, रुद्रेश ने पंजाबी नृत्य, श्रुति, शिवानी, जागृति, शैफाली, कनिका, निशा, अंजलि, अंबिका व ऐश्वर्या ने फ्यूजन डांस की प्रस्तुति दी। रिषभ यादव, शेरजुंग, आयुष, अमन, मनप्रीत व रिषभ माहेश्वरी ने 'सारे जहां से अच्छा..' नाटक प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान श्रुति रावत, अनुज मिश्रा व सागर पांडेय 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' चुना गया वहीं, रेंप वाक प्रतियोगिता में साहित्य बडोला ने बाजी मारी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ.आरपी ध्यानी, विशिष्ट अतिथि सीओ जेआर जोशी व संस्थान के चेयरमैन जेएस नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विमल कुमार, मीनू ठाकुर, दिशा, मधुसुदन व अंकित राजपूत आदि मौजूद रहे। सृष्टि, हिमांशु आर्य, अक्षिता ध्यानी व आदित्य नेगी ने संयुक्त रूप से संचालन किया।

chat bot
आपका साथी