राशन किट वितरण में अनियमितता का लगाया आरोप

जिला कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस ने राशन किट वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 03:56 PM (IST)
राशन किट वितरण में अनियमितता का लगाया आरोप
राशन किट वितरण में अनियमितता का लगाया आरोप

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : जिला कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस ने राशन किट वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम योगेश मेहरा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा गया कि कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, जरूरतमंद व असहायों को राशन किट बांटे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के बैंक खाते में एक हजार रुपये की धनराशि डालने का ऐलान किया था। लेकिन, इस घोषणा के इतर श्रम विभाग के माध्यम से राशन किट वितरित हो रही है। इस किट में मुश्किल से 550 रुपये की ही राशन सामग्री है। कहा कि राशन किट प्रत्येक पार्षद के माध्यम से वितरित करने के बजाय भाजपा के पार्षदों व कार्यकर्ताओं से किट का वितरण कराया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने राशन किट वितरण में अनियमितता पर रोक लगाने के साथ ही इस किट का वितरण प्रत्येक राजनीतिक दल के पार्षदों व श्रम विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से कराए जाने की मांग की। साथ ही जरूरतमंदों के खाते में पांच हजार की धनराशि डालने का मुद्दा भी उठाया गया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल, संजय मित्तल, विजय रावत, बलवीर सिंह रावत, हेमचंद्र पंवार, महावीर सिंह रावत व हिमांशु बहुखंडी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी