ग्राम पंचायतों के लिए दवा किट वितरण योजना शुरू

जागरण संवाददाता पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार से कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:27 PM (IST)
ग्राम पंचायतों के लिए दवा किट वितरण योजना शुरू
ग्राम पंचायतों के लिए दवा किट वितरण योजना शुरू

जागरण संवाददाता, पौड़ी: जिला प्रशासन की ओर से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार से कोरोना संक्रमण से बचाव व प्रभावी रोकथाम के लिए दवा किटों का वितरण कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने एक ग्राम प्रधान व एक आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता को किट वितरित कर योजना की शुरुआत की।

ब्लॉक सभागार में योजना की शुरुआत के मौके पर डीएम ने विचली रेवड़ी के ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह और थल्ली की आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता पार्वती देवी को दवा किट वितरण किया। इस दौरान बताया गया कि जनपद की 1174 ग्राम पंचायतों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही सभी आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्र्ता के पास यह मेडिकल किट उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि गांवों में जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या कोरोना संक्रमण के लक्षण है, उनका टेस्ट हुआ हो या न हुआ, को मेडिकल उपलब्ध करा सकेंगे। प्रशासन की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में 25 हजार मेडिकल किट ग्राम पंचायत में भेजने की शुरुआत की गई है इसके अलावा एक लाख मेडिकल किट को तैयार करने को निर्देश दिए गए हैं। बाद में जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने ग्राम पंचायत केवर्स के पंचायत घर में बनाए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण भी किया। सेंटर में 7 बेड लगाये गये हैं। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने ग्राम प्रधान केवर्स कैलाश रावत को 40 मेडिकल किट भी दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम. खान, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी