वनों की सुरक्षा को किया जागरूक

श्रीनगर गढ़वाल : वन विभाग खांकरा रेंज डुंगरीपंथ के तत्वावधान में कफोली में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 07:19 PM (IST)
वनों की सुरक्षा को किया जागरूक
वनों की सुरक्षा को किया जागरूक

श्रीनगर गढ़वाल : वन विभाग खांकरा रेंज डुंगरीपंथ के तत्वावधान में कफोली में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए वन दारोगा जगजीवनलाल ने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग से जहां वन संपदा नष्ट होती है वहीं जंगली जानवर भी इससे खासे प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण अपने स्तर से भी पहल करें। आग लगने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें। राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि यदि ग्रामीण अपने स्तर से जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने को लेकर पहल करें तो ऐसी घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों से ऐसी घटनाओं को रोकने में वन विभाग को सहयोग देने का आह्वान किया। वन आरक्षी कमला भट्ट, कफोली के पूर्व प्रधान जगमोहन ¨सह, कलियासौड़ के पूर्व प्रधान दिनेश पैन्यूली ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी