वन परिसर में हाथी, गांव में गुलदार

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज कार्यालय के ईद-गिर्द हाथी की लगातार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 01:00 AM (IST)
वन परिसर में हाथी, गांव में गुलदार
वन परिसर में हाथी, गांव में गुलदार

जागरण संवाददाता, कोटद्वार:

लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज कार्यालय के ईद-गिर्द हाथी की लगातार बढ़ रही आवाजाही से वन कर्मी खासे परेशान हैं। उधर, सनेह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रतनपुर में सांझ ढलते ही गुलदार नजर आ रहा है।

हाथियों के एक झुंड को इन दिनों लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के समीप पनियाली विश्राम गृह व इससे लगा क्षेत्र खासा पसंद आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से रात में हाथियों का झुंड इस ओर आकर उत्पात काट रहा है। पिछले दिनों हाथियों के इस झुंड ने विभागीय नर्सरी भी तबाह कर दी थी।

उधर, सनेह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रतनपुर में सांझ ढ़लते ही गांव की गलियों में गुलदार नजर आने से ग्रामीण दहशत में हैं। आलम यह है गुलदार के डर से सांझ ढलते ही घरों में दुबकना ग्रामीणों की मजबूरी बन गई है। दूसरी ओर, भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जीवानंदपुर व शिवराजपुर में भी दिनदहाड़े गुलदार दिखने से ग्रामीणों ने दहशत है। ग्रामीण जगत ¨सह बिष्ट, कैलाश जोशी सहित कई अन्य ने बताया कि दिन-दोपहर भी गुलदार गांव के आसपास ही नजर आ रहा है। बताना जरुरी है कि फरवरी माह में इस गांव से सटे ग्राम खूनीबड़ में गुलदार एक व्यक्ति के बाथरूम में घुस गया था। बाद में वन महकमे ने गुलदार को ¨पजरे में कैद कर कोटड़ी रेंज के जंगल में छोड़ दिया था। वन क्षेत्राधिकारी एसपी कंडवाल ने बताया कि जिस क्षेत्र से भी हाथी-गुलदार की सूचना आ रही है, उस क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी