मतदान के लिए जा रहे बुजुर्ग की मौत

सतपुली: चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान के लिए जा रहे एक बुजुर्ग की हृदय गति रुकने से

By Edited By: Publish:Wed, 15 Feb 2017 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2017 06:42 PM (IST)
मतदान के लिए जा  रहे बुजुर्ग की मौत
मतदान के लिए जा रहे बुजुर्ग की मौत

सतपुली: चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान के लिए जा रहे एक बुजुर्ग की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

बुधवार को चौबट्टाखाल विस के अंतर्गत ग्राम मालकोट निवासी 75-वर्षीय प्रेम ¨सह बुधवार को गांव से करीब दो किमी. दूर दांथा मतदान केंद्र में मतदान का प्रयोग करने जा रहे थे। गांव से मतदान केंद्र के मध्य खड़ी चढ़ाई पार करने के दौरान अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई व वे रास्ते में गश खाकर गिर पड़े। पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख सोबन ¨सह ने बताया कि ग्रामीण उन्हें लेकर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई व प्रशासन ने प्रेम ¨सह की मौत को स्वाभाविक मानते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी