खस्ताहाल नए बस अड्डे की सुध नहीं

श्रीनगर गढ़वाल: बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए अलकनंदा नदी तट पर बनाए गया नया बस अड्डा सरकार की उदासी

By Edited By: Publish:Wed, 15 Feb 2017 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2017 04:06 PM (IST)
खस्ताहाल नए बस  अड्डे की सुध नहीं
खस्ताहाल नए बस अड्डे की सुध नहीं

श्रीनगर गढ़वाल: बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए अलकनंदा नदी तट पर बनाए गया नया बस अड्डा सरकार की उदासीनता के चलते खस्ताहाल है। वाहनों की पार्किंग तो यहां ना के बराबर होती है,लेकिन आवारा सुअरों और जानवरों के इस स्थल पर विचरण करने से जगह-जगह गंदगी भी फैली रहती है।

श्रीनगर शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लगभग 12 साल पूर्व अलकनंदा नदी तट पर अल्केश्वर घाट के समीप बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए बस अड्डे का निर्माण करवाया, लेकिन नर्सरी रोड पर तीव्र ढ़लान होने और शहर से आधा किमी दूर होने के कारण वाहन चालक बस अड्डे पर वाहन पार्क करने से बचते हैं। इससे बस अड्डे पर बड़े वाहनों की पार्किंग ना के बराबर ही होती है। वाहनों की पार्किंग नहीं होने से इस बस अड्डा वीरान भी पड़ा रहता है।

chat bot
आपका साथी