दल अथवा निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला जल्द

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी से टिकट करने के बाद पूर्व विधायक शैलेंद्र ¨सह रावत ने

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:59 AM (IST)
दल अथवा निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला जल्द
दल अथवा निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला जल्द

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी से टिकट करने के बाद पूर्व विधायक शैलेंद्र ¨सह रावत ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। चुनाव किसी दल से लड़ा जाएगा अथवा निर्दलीय, जल्द ही यह तय कर दिया जाएगा।

कोटद्वार विधानसभा में पूर्व विधायक शैलेंद्र ¨सह रावत का टिकट काटे जाने के बाद रावत समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। मंगलवार को दुर्गापुरी में आयोजित शैलेंद्र समर्थकों की बैठक में न सिर्फ टिकट काटे जाने पर नाराजगी जताई , बल्कि शैलेंद्र रावत को चुनाव लड़ने का भी सुझाव दिया गया। स्वयं शैलेंद्र रावत ने भी खुद का टिकट कटने को औचित्यहीन बताते कहा कि पार्टी उन कारणों को स्पष्ट करे, जिनके चलते उनका टिकट काटा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में पांच वर्ष का वनवास वे झेल चुके हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता।

बैठक के दौरान शैलेंद्र ¨सह रावत ने आंसू बहाते हुए भाजपा हाईकमान से पूछा कि हाईकमान स्पष्ट करे कि आखिर उनका टिकट किस आधार पर काटा गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी बीसी खंडूड़ी के लिए पूरी तन-मन-धन से कार्य किया, जिसका सिला उन्हें टिकट काटकर दिया गया।

chat bot
आपका साथी