बहुउद्देशीय शिविर में दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र ¨सह नेगी ने शनिवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 06:40 PM (IST)
बहुउद्देशीय शिविर में दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र ¨सह नेगी ने शनिवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जनता से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

बदरीनाथ मार्ग स्थित मॉडल माटेंसरी मैदान में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शिविरों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाना है। कहा कि अधिकांश लोग को जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। कहा कि शिविर में एक ही स्थान पर लोग समस्त प्रकार के प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। शिविर में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की ओर से चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी दी। शिविर में स्वास्थ्य मंत्री ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, चश्मे, कान की मशीन सहित कई उपकरण वितरित किए। साथ ही बड़ी तादाद में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान विधवा, दिव्यांग, वृद्धा व किसान पेंशन के मसलों का भी निपटारा किया गया। इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप, ब्लॉक प्रमुख सुरेश असवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, सीडीओ विजय जोगदंडे, एसडीएम राकेश तिवारी, सीओ जोधराम जोशी, एसएचओ जेएस पुंडीर, डीडीओ सुनील कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल, महिला जिलाध्यक्ष रंजना रावत सहित कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी