पौड़ी में अतिथि शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई शुरू

संवाद सहयोगी, पौड़ी: शिक्षा परिसर पौड़ी में अतिथि शिक्षकों की मंडल स्तरीय काउंसिलिंग शुरू हो गई है। वि

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 06:28 PM (IST)
पौड़ी में अतिथि शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई शुरू

संवाद सहयोगी, पौड़ी: शिक्षा परिसर पौड़ी में अतिथि शिक्षकों की मंडल स्तरीय काउंसिलिंग शुरू हो गई है। विभाग की ओर से प्रवक्ता संवर्ग में रिक्तियों के विपरीत विभिन्न विषयों में 218 अतिथि शिक्षको को आमंत्रित किया गया।

शनिवार को शिक्षा परिसर में अतिथि शिक्षकों के प्रवक्ता संवर्ग की काउंसिलिंग हुई। इसमें सामान्य व महिला शाखा के इतिहास, मनोविज्ञान, ¨हदी, भूगोल, संस्कृत, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, नागरिक शास्त्र, गृह विज्ञान, गणित, शिक्षाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य व अर्थशास्त्र विषय में काउंसिलिंग की गई। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि अतिथि शिक्षक के प्रवक्ता संवर्ग में सामान्य वर्ग में 196 व महिला शाखा में 22 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि रिक्तियों के विपरीत अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जा रहा है। कहा कि जल्द ही सहायक अध्यापक के रिक्त पदों के सापेक्ष भी अतिथि शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी। काउंसिलिंग में मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत, डीईओ माध्यमिक पौड़ी हरेराम यादव, डीईओ माध्यमिक देहरादून चित्रानंद काला, डीईओ माध्यमिक चमोली आशुतोष भंडारी, डीईओ माध्यमिक रुद्रप्रयाग एलएस दानू आदि ने विशेष सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी