दलित परिवार करेगा अब हर चुनाव का बहिष्कार

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : शासन प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं होने और दलित परिवार का होने के बा

By Edited By: Publish:Thu, 01 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 01:01 AM (IST)
दलित परिवार करेगा अब  हर चुनाव का बहिष्कार

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : शासन प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं होने और दलित परिवार का होने के बावजूद सहायता नहीं मिलने की शिकायतें कर थक चुका एक दलित परिवार अब भविष्य में किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेगा। कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट गांव निवासी इस दलित परिवार के मुखिया का कहना है कि बीते नौ अगस्त को प्राथमिक विद्यालय रानीहाट में शौचालय दुर्घटना में उसकी नातिन कु. सृष्टि भी घायल हो गयी थी। घटना की दहशत में अभी भी वह स्कूल नहीं जा पा रही है, लेकिन उसे कोई आर्थिक सहायता भी नहीं दी गयी।

पट्टी चौरास के रानीहाट निवासी ओमप्रकाश स्नेही ने कहा कि दलित परिवार का होने के बावजूद उसके दोनों शिक्षित बेटों को किसी भी विभाग में नियुक्ति नहीं मिली, जबकि साक्षात्कार देते-देते वह भी थक चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय की प्रोत्साहन राशि भी उसे नहीं मिली। उसके खेत गदेरे के पास होने के कारण हर वर्ष बारिश में टूट रहे हैं। मनरेगा के तहत खेतों को बचाने को लेकर कार्य की स्वीकृति नहीं हुई। उसके आवास में जो शौचालय बना है, वह अब जीर्णशीर्ण हो चुका है पर उसकी मरम्मत के लिए भी धनराशि नहीं दी जा रही है। इन्हीं सब बातों से दुखी होकर अब उसने और उसके परिवार के हर बालिग सदस्य ने आगामी किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी