गोरखाओं के लिए भर्ती 29 को आयोजित

लैंसडौन: प्रदेश के गोरखा युवाओं के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी की भर्ती 29 जुलाई को कानपुर उप्र के 13 मैक

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 05:35 PM (IST)
गोरखाओं के लिए भर्ती 29 को आयोजित

लैंसडौन: प्रदेश के गोरखा युवाओं के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी की भर्ती 29 जुलाई को कानपुर उप्र के 13 मैक इंफैंट्री क्वेलरी ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। भर्ती निदेशक ने प्रदेश के सभी गोरखा युवाओं से रैली में शिरकत करने का आह्वान किया।

सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल एएस मंगत ने बताया की 29 जुलाई को उप्र के कानपुर शहर के 13 मैक इंफैंट्री क्वलेरी ग्राउंड में सैनिक जीडी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं पास के लिए प्रतिभागी की उम्र 17 से 21 साल होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीदवारों से अपनी पासपोर्ट फोटो के साथ 29 जुलाई को सुबह चार बजे ग्राउंड में पहुंचने की अपील की।

chat bot
आपका साथी