विद्यालयों के शुल्क को लेकर एसडीएम ने बुलाई बैठक

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल श्रीनगर क्षेत्र के विभिन्न निजी स्कूलों के वार्षिक शुल्क को लेकर उ

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 08:42 PM (IST)
विद्यालयों के शुल्क को लेकर एसडीएम ने बुलाई बैठक

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल

श्रीनगर क्षेत्र के विभिन्न निजी स्कूलों के वार्षिक शुल्क को लेकर उपजिलाधिकारी श्रीनगर द्वारा मंगलवार को बैठक बुलायी गयी। जिसमें रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या, प्रबन्धक को विशेष रूप से बुलाया गया। विद्यार्थी परिषद का आरोप था कि इस स्कूल द्वारा वार्षिक शुल्क में भारी फीस वृद्धि की गयी। बैठक में वार्षिक शुल्क को लेकर स्कूल के आंकड़े तथ्यों के साथ रखते हुए प्रधानाचार्या डा. रेखा उनियाल ने स्पष्ट किया कि वार्षिक शुल्क में आठ से दस प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। यदि प्रशासन सभी स्कूलों में वार्षिक शुल्क के संदर्भ में कोई निर्देश जारी करेगा उनका स्कूल भी उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। उपजिलाधिकारी रजा अब्बास ने कहा कि सभी निजी स्कूलों से वह वार्षिक शुल्क वृद्धि में कम से कम दो प्रतिशत की कमी करने का अनुरोध भी करेंगे। बैठक में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी रजा अब्बास द्वारा बुलायी गयी बैठक में रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डा. रेखा उनियाल ने कहा कि बेहताशा फीस वृद्धि को लेकर विद्यालय पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। फीस सम्बन्धी दस्तावेजों को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा वार्षिक फीस में आठ से दस प्रतिशत तक ही बढ़ोत्तरी की गयी है। यह वृद्धि नियमों के अंतर्गत है। यदि प्रशासन वार्षिक शुल्क नियंत्रण के सम्बन्ध में निर्देश जारी करेगा तो उसे तुरंत मान्य किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू एमएल आर्य के साथ ही रेनबो पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक कैलाश उनियाल, सुनीता राणा, उषा बिष्ट आदि भी इस बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी