मंदिर परिसर में रोपे नीम के पांच सौ पौधे

पौड़ी : जीबी पंत इंजीनिय¨रग कालेज प्रशासन के सहयोग से मां वैष्णो देवी मंदिर अछरीखाल के परिसर में पौधर

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 05:48 PM (IST)
मंदिर परिसर में रोपे  नीम के पांच सौ पौधे

पौड़ी : जीबी पंत इंजीनिय¨रग कालेज प्रशासन के सहयोग से मां वैष्णो देवी मंदिर अछरीखाल के परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। मंदिर समिति ने रोपे गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।

कालेज प्रशासन की ओर से बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एच गोयल ने पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत की। उन्हीं की देखरेख में मंदिर परिसर में पांच सौ नीम के पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने मंदिर समिति के लोगों को पौधों के बचाव के तौर तरीकों के बारे में भी समझाया। विशेषज्ञ ने बताया कि नीम के पेड़ों पर शुरू में थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आने वाले पांच-सात सालों में ही यही पेड़ क्षेत्र को अलग पहचान देने की क्षमता रख सकेंगे। वैष्णो देवी मंदिर के संस्थापक राजेंद्र सिंह व समिति के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिजल्वाण ने कहा कि रोपे गए पौधों का संरक्षण पूरी गंभीरता के साथ किया जाएगा। बचाव के लिए ट्रीगार्ड भी लगाए जाएंगे। साथ ही सभी पौधों की समय-समय पर जांच भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी