पुलिस ने काटे 24 वाहनों के चालान

कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला कर यातायात के नियम तोड़ने पर 24 वाहनों क

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 05:29 PM (IST)
पुलिस ने काटे 24 वाहनों के चालान

कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला कर यातायात के नियम तोड़ने पर 24 वाहनों का चालान किया। पुलिस ने कौड़िया चेकपोस्ट, देवी मंदिर, सिद्धबली बैरियर पर चेकिंग की। उधर, कलालघाटी पुलिस व दुगड्डा पुलिस ने वाहन के साथ ही होटल व ढाबों में भी चेकिंग अभियान चलाया।

गुरूवार सुबह कोतवाली, कलालघाटी व दुगड्डा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के साथ ही होटल और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाल प्रमोद शाह ने बताया कि होटल-ढाबों में शराब परोसने व स्टंट बाइकर्स की काफी शिकायतें आ रही थी, जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन को सीज करने और चालक के विरुद्ध लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी