जलापूर्ति को सड़क पर उतरी महिलाएं

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : क्षेत्र में पेयजल संकट दिन प्रतिदिन बढ़ने के खिलाफ प्रकृति पर्या

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 05:29 AM (IST)
जलापूर्ति को सड़क पर उतरी महिलाएं

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल :

क्षेत्र में पेयजल संकट दिन प्रतिदिन बढ़ने के खिलाफ प्रकृति पर्यावरण संस्थान के बैनर तले महिलाओं ने बुधवार को तहसील के सम्मुख प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

आंदोलित महिलाओं का कहना था कि श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के कोटेश्वर डैम से अलकनंदा नदी में पानी ना के बराबर छोड़े जाने से श्रीनगर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इसके लिए जीवीके कंपनी जिम्मेदार है। कलियासौड़ में मां धारी देवी की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थापित करवाने की मांग भी महिलाओं ने मुख्यमंत्री से की। प्रकृति पर्यावरण संस्थान की अध्यक्ष अरुणा राणा, महामंत्री निशा तोमर और बीना चौधरी के नेतृत्व में संस्थान से जुड़ी महिलाओं ने जीवीके कंपनी पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की। बीना चौधरी, अरुणा राणा, निशा तोमर, शोभा भट्ट, रानी मेवाड़, सुमन नौटियाल, शबाना कुरैशी, सुशीला पुरी, भोपाल चौधरी, कुशलानाथ, शकुन्तला नेगी सहित अन्य कई प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी