देवी रोड पर जलभराव से मिलेगी मुक्ति

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : सुखरो देवी मंदिर के आसपास के लोगों को इस वर्ष बरसात में होने वाले जलभराव से

By Edited By: Publish:Tue, 14 Apr 2015 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2015 05:31 PM (IST)
देवी रोड पर जलभराव से मिलेगी मुक्ति

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : सुखरो देवी मंदिर के आसपास के लोगों को इस वर्ष बरसात में होने वाले जलभराव से मुक्ति मिल सकती है। पदमपुर देवी रोड मार्ग से बहने वाला नाला भी अब नजर नहीं आएगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग ने बरसाती पानी को भूमिगत नाली के जरिये पनियाली गदेरे में डालने की योजना बनाई है।

देवी रोड पर सुखरो देवी मंदिर समेत क्षेत्र में कई स्थानों पर बरसात में जलभराव हो जाता है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, सुखरो देवी मंदिर के पास पदमपुर की ओर से आने वाला बरसाती पानी जमा हो जाता है। इस कारण पानी मंदिर परिसर में घुस जाता है। इससे बालासौड़ रोड, दुकानों, मंदिर के पीछे व आसपास के आवासीय भवनों में भी बरसात की पानी भर जाता है। मंदिर के समीप सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इस समस्या से निजात पाने के लिए कई मर्तबा गुहार लगा चुके थे। अब जा कर लोगों की मांग पूरी हुई है।

यह है पूरी योजना

लोक निर्माण विभाग ने पदमपुर स्थित दूध की डेयरी से देवी मंदिर के सामने से होते हुए बालासौड़ के पीछे से पनियाली गदेरे तक भूमिगत नाला बनाने की योजना है। इसके लिए ढाई करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत हो चुका है। इसके तहत पदमपुर क्षेत्र के पानी को दूध की डेयरी के पास से नाले में डाल दिया जाएगा। बीआरसी सुखरो वाले मार्ग पर बहने वाले बरसाती नाले, देवी मंदिर व बालासौड़ में जाने वाले बरसाती पानी को भी इसी नाले में डाला जाएगा। इससे क्षेत्र में होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। लोनिवि दुगड्डा इकाई के सहायक अभियंता एलएस रावत ने बताया कि भूमिगत नाले के निर्माण को बजट स्वीकृत हो गया है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी