बीडीसी बैठक में हंगामा

जागरण संवाददाता, पौड़ी: क्षेत्र पंचायत की बैठक में भारी हंगामा हुआ। इस दौरान कई सदस्यों ने विकास योजन

By Edited By: Publish:Wed, 08 Apr 2015 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2015 04:40 AM (IST)
बीडीसी बैठक में हंगामा

जागरण संवाददाता, पौड़ी: क्षेत्र पंचायत की बैठक में भारी हंगामा हुआ। इस दौरान कई सदस्यों ने विकास योजनाओं का पैसा मनमाने ढंग से आवंटित करने का आरोप लगाया तथा सदन से बाहर चले गए। कहा कि यदि आगे भी यही रवैया रहा तो व न केवल आंदोलन को बाध्य होंगे बल्कि न्यायालय की शरण भी लेंगे।

ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख संतोषी रावत की अध्यक्षता में जैसे ही बैठक शुरु हुई तो गीता नौटियाल, मनोहर सिंह, सते सिंह, बीना देवी, ईश्वर सिंह, रविंद्र कुमार, अनिल सिंह, विनोद नेगी आदि सदस्य विकास योजनाओं के लिए किए गए धन आवंटन पर नाराजगी जताने लगे। उनका कहना था कि प्रमुख के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष में छह लाख का कार्य किया गया तो क्षेत्र पंचायत वजली में मात्र साठ हजार का कार्य किया गया। इसी प्रकार कई सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत गहड़, भीमली तल्ली, क्षेत्र पंचायत वाड़ा, क्षेत्र पंचायत सिंडी जसकोट, क्षेत्र पंचायत उरेगी आदि में किसी भी प्रकार की धनराशि न दिए जाने पर नाराजगी जताई। बैठक में कई सदस्यों ने समितियों के गठन पर सवाल खडे़ किए। इस बीच कई बीडीसी सदस्य बैठक से बाहर चले गए। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख हरदयाल पटवाल, डीडीओ वेदप्रकाश, जल संस्थान के ईई आरके रोहिला, कनिष्ठ प्रमुख गीता रावत सहित कई बीडीसी व ग्राम प्रधान शामिल थे। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र दत्त नौटियाल ने किया।

chat bot
आपका साथी