जिम फीस के विरोध में धरने पर बैठे छात्र

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित जिम में छात्रों से 50

By Edited By: Publish:Sat, 06 Dec 2014 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 06 Dec 2014 07:29 PM (IST)
जिम फीस के विरोध में धरने पर बैठे छात्र

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल :

गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित जिम में छात्रों से 50 रुपये का शुल्क लिए जाने से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. सीपी सिंह का घेराव किया। इसके बाद बिड़ला परिसर छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्र नारेबाजी करते हुए निदेशक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

छात्रों ने निदेशक को कार्यालय से बाहर भी नहीं जाने दिया। आंदोलित छात्रों का कहना था कि जिम के लिए ली जा रही अवैध फीस बंद की जाए। चार बजे विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के साथ जिम कार्यालय में हुई बैठक में बनी सहमति के बाद आक्रोशित छात्रों ने धरना समाप्त किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एससी भट्ट ने कहा कि शुल्क नहीं लिए जाने को लेकर प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए कुलपति और कुलसचिव को भेजा जाएगा। बिड़ला परिसर छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, महासचिव रजनीश लिंगवाण और संयुक्त छात्र परिषद के सह संयोजक पुष्पेंद्र पंवार, पूर्व महासचिव दर्शन दानू ने कहा कि कुलपति की ओर से प्रस्ताव को स्वीकृति दिए जाने तक छात्रों से शुल्क नहीं लिया जाए। इस पर सहमति बन गई। इसके बाद छात्रों ने अपना धरना आंदोलन समाप्त कर दिया। इस मुद्दे को लेकर बिड़ला परिसर छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, महासचिव रजनीश लिंगवाण की ओर से अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एससी भट्ट को एक ज्ञापन भी दिया गया।

chat bot
आपका साथी