सड़क निर्माण में वन विभाग का रोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश

By Edited By: Publish:Fri, 04 Apr 2014 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 04 Apr 2014 10:35 PM (IST)
सड़क निर्माण में वन विभाग का रोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: विकास खंड दुगड्डा के अंर्तगत चरेख-धरगांव मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पिछले चार सालों से अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण पूरा न होने पर लोक सभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।

दुगड्डा विकास खंड के अंर्तगत चरेख-धरगांव मोटर मार्ग का निर्माण वर्ष 2010 से बीच में लटका हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने जबरन निर्माण कार्य अटका रखा है। दरअसल, चरेख-धरगांव पांच किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य चार साल पहले शुरू हुआ था। मार्ग निर्माण के दायरे में वन पंचायतों के कुछ पेड़ आते हैं। इसके लिए लोनिवि वन विभाग को पूरा भुगतान भी कर चुका है। बावजूद इसके वन विभाग पेड़ न तो काटने की अनुमति दे रहा है और न ही खुद काट रहा है। इससे मार्ग का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वह अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। मार्ग निर्माण में हो रही देरी से आक्रोशित वीरेंद्र राणा, बशीर अहमद, सतीश, खादिल अहमद व बलबीर सिंह आदि ग्रामीणों ने लोकसाभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। मामले में डीएफओ नितीश मणि का कहना है कि उन्होंने अभी कार्यभार संभाला है। मामले को दिखवाया जाएगा और जल्द ही समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी