आंचलिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे गरजोली गाव स्थित जीआइसी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 10:37 PM (IST)
आंचलिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
आंचलिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

संवाद सहयोगी, गरमपानी : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे गरजोली गाव स्थित जीआइसी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।

विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधायक संजीव आर्य ने किया। विधायक ने विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए भविष्य में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताया। विद्यार्थियों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, गुजराती आदि सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मुख्य अतिथि व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक के जरिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, प्रधानाचार्य केसी जोशी, संजय साह, प्रतिभा ग्वाल, अविनाश कुमार, विजय यादव, पीके वर्मा, जया बाफिला, तनुजा फत्र्याल, मनीष तिवारी, बबलू उप्रेती, प्रताप बोरा, कन्नू गोस्वामी, रमेश सुयाल,जेडी कत्यूरा आदि मौजूद रहे। लोहड़ी महोत्सव में पंजाब से आएंगे कलाकार

संस, लालकुआं : उत्तराचल पंजाबी महासभा लोहड़ी पर्व की तैयारी में जुट गई है। मेले में धार्मिक आयोजनों के साथ ही पंजाब से प्रसिद्ध कलाकारों को भी बुलाया जाएगा।

शुक्रवार को श्री गुरु सिंह सभा प्रागण में आयोजित महासभा की बैठक में तय हुआ कि 13 जनवरी को लोहड़ी महोत्सव पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस परिसर में मनाया जाएगा। इस मौके पर लोहड़ी जलाने के साथ ही पंजाबी कल्चरल, सास्कृतिक कार्यक्रम, न्यू बोर्न बेबी, न्यू कपल को सम्मानित किया जाएगा। कमेटी के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। बैठक में महासभा के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, संरक्षक हेमंत नरूला, निर्मल सिंह, सुंदर खुराना, आशीष भाटिया, जिला महामंत्री राजकुमार सेतिया, नगर महामंत्री चंद्रेश भाटिया, पंकज बत्रा, अनूप भाटिया, सरदार जसवंत सिंह, संजय अरोरा, सभासद दीपक बत्रा, सुनील बत्रा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी