शादी से लौट रहा था युवक, पेड़ से टकराई कार, मौत, वनकर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंदा

शुक्रवार की रात हल्दुआ में कार पलटने से घायल हुए युवक ने रात में दम तोड़ दिया जबकि बैलपड़ाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से वन विभाग के दैनिक कर्मी की मौत हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 11:31 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 10:00 PM (IST)
शादी से लौट रहा था युवक, पेड़ से टकराई कार, मौत, वनकर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
शादी से लौट रहा था युवक, पेड़ से टकराई कार, मौत, वनकर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंदा

रामनगर, जेएनएन : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार की रात हल्दुआ में कार पलटने से घायल हुए युवक ने रात में दम तोड़ दिया, जबकि बैलपड़ाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से वन विभाग के दैनिक कर्मी की मौत हो गई। एक माह के भीतर पांच लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं।

मूलरूप से कोटद्वार निवासी सुरेंद्र सिंह असवाल पुत्र धीरज असवाल अपनी पत्नी अनीता के साथ ग्राम थारी में किराए के मकान में रहता था। वह डेल्टा फैक्ट्री में कार्यरत था। शुक्रवार रात वह 64 नंबर गेट में आयोजित विवाह समारोह में गया था। वापसी में सुरेंद्र तराई पश्चिमी वन प्रभाग के हल्दुआ वन चौकी में तैनात अपने साथी पे्रम सिंह व मोनू पंत के साथ विवाह समारोह से कार से लौट रहा था। ललितपुर के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाते समय सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सुबह परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को कोटद्वार ले गए। उधर, ग्राम माधवपुर पोस्ट ऑफिस बैलपोखरा निवासी जागीर सिंह तराई पश्चिमी वन प्रभाग आमपोखरा रेंज में दैनिक श्रमिक बताया जाता है। उसे शनिवार की सुबह बैलपोखरा में ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन उसे संयुक्त चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस फरार वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।

हादसे में दो माह के भीतर पांच मौतें

25 जनवरी-उत्तर प्रदेश मुरादाबाद निवासी मुश्तकीम को पीरूमदारा में डंपर ने रौंदा

10 फरवरी-पीरूमदारा में युवक की वाहन से टकराने से मौत

20 फरवरी-अल्मोड़ा के बीडीसी सदस्य गणेश भंडारी की मौत

22 फरवरी-हल्दुआ में कार टकराने से सुरेंद्र की मौत

23 फरवरी-बैलपड़ाव में वाहन ने वनकर्मी जागीर सिंह को रौंदा

यह भी पढ़ें : समाजसेवी कौस्तुभ ने तोड़ा दम, दो युवकों पर गैर इरादतन का मुकदमा दर्ज

chat bot
आपका साथी