बड़ा भाई बना छोटे भाई के खून का प्यासा, पत्नी और बेटे पर जानलेवा किया हमला

वर्षों बाद घर आए छोटे पर बडे़ भाई ने जानलेवा हमला कर दिया। बडे़ भाई ने साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई की पत्नी व उसके बेटे को बेरहमी से पीटा । घायल छोटे भाई व उसकी पत्नी ने राजस्व चौकी भुजान पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 03:25 PM (IST)
बड़ा भाई बना छोटे भाई के खून का प्यासा, पत्नी और बेटे पर जानलेवा किया हमला
बड़ा भाई बना छोटे भाई के खून का प्यासा, पत्नी और बेटे पर जानलेवा किया हमला

गरमपानी/रानीखेत, जेएनएन : कई वर्षों बाद घर आए छोटे पर बडे़ भाई ने जानलेवा हमला कर दिया। बडे़ भाई ने साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई की पत्नी व उसके बेटे को बेरहमी से पीटा । घायल छोटे भाई व उसकी पत्नी ने राजस्व चौकी भुजान पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। घायल को गंभीर चोट पहुंची है। उसके सिर पर 25 टांके लगे है। मामला अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे चौना(ताडी़खेत ब्लॉक) गांव का है। डूंगर सिंह का छोटा बेटा बालम सिंह पटियाला(पंजाब) में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। बीते 21 नवंबर को वह पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने घर पहुंचा। बालम सिंह का आरोप है कि वह उसका बेटा सचिन व उसकी पत्नी प्रेमा बीते शुक्रवार रात घर पर सोए थे।

रात करीब एक बजे के आसपास उसके बड़े भाई कृपाल सिंह ने अपने दो बेटों तथा कालनू निवासी एक साथी के मदद से उसके घर का दरवाजा तोड़ घर के अंदर प्रवेश कर उनके ऊपर लाठी डंडो से ताबड़तोड़ प्रहार किए। बेटे, पत्नी और उसको बुरी तरह पीटा गया। हो हल्ला सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल उन्हें बचाया जा सका। आरोप लगाया कि जब वह अपनी पत्नी तथा बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तब भी उन्हें रोकने की कोशिश की गई वह मुश्किल वह अस्पताल पहुंचे। जहां उनके सिर पर 25 टांके पहुंचे है। बेटे तथा पत्नी का भी उपचार कराया। उन्होंने रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित राजस्व चौकी भुजान पहुंचकर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।

बालम सिंह ने राजस्व पुलिस को बताया कि वह अपने पिता झुंगर सिंह के पांच बेटे हैं। सभी को पूर्व में जमीन जायदाद का बंटवारा भी कर दिया गया है। वह भी कई सालों से पटियाला में ही रहते है।उनकी माता भी उनके साथ ही रहती है। कई वर्षों बाद वह गांव लौटे हैं। आरोप है कि बड़ा भाई आए दिन गांव में भी लोगों से भी लड़ाई झगड़े पर उतारु रहता है। उन्होंने राजस्व पुलिस से गांव में अराजकता पर भी लगाम लगाने की गुहार लगाई है।शहरु के राजस्व उपनिरीक्षक केएस कनवाल ने बताया क‍ि अभी तहरीर नही मिली है। मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाऐगी। अराजकता कतई बर्दाश्त नही कि जाऐगी।

chat bot
आपका साथी