मिलन समारोह में विजेता महिलाएं सम्मानित

जागरण संवाददाता, नैनीताल : लोक संस्था परंपरा के 23वें नव संवत्सर मिलन समारोह में कुमाऊंनी मांगलिक सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 06:50 PM (IST)
मिलन समारोह में विजेता महिलाएं सम्मानित
मिलन समारोह में विजेता महिलाएं सम्मानित

जागरण संवाददाता, नैनीताल : लोक संस्था परंपरा के 23वें नव संवत्सर मिलन समारोह में कुमाऊंनी मांगलिक संस्कार गीतों के साथ विवाहित महिलाओं की समधी-समधिणी की मूर्तियों तथा सेली अर्थात आरती निर्माण की प्रतियोगिता हुई। जिसमें शामिल महिलाओं भगवती सुयाल, जया पालीवाल, सावित्री सनवाल व हेमा उप्रेती को पुरस्कृत किया गया।

रविवार को नयना देवी मंदिर के दशावतार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के बृजमोहन जोशी ने बताया कि कुमाऊं में विवाह संस्कार में वर व कन्या पक्ष में सुवाल पथाई के साथ ही समधी-समधिणी की मूर्तियां गढ़ी जाती हैं। दोनों पक्ष आपस में इनका आदान-प्रदान करते हैं। इसी दिन से समधी-समधिणी एक भये, बीच के भरे लबार लोक कहावत आज भी प्रचलित है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी विश्वंभर नाथ सखा ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुमाऊंनी रीति रिवाज व परंपरा का ज्ञान कराना होगा, तभी लोकसंस्कृति जिंदा रहेगी। संस्था की ओर से रंगकर्मी सखा को सम्मानित किया गया। नयना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे द्वारा नव संवत्सर के प्रभाव तथा राशिफल सुनाया गया। इस अवसर पर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, जगदीश लाल साह, घनश्याम लाल साह, हेमंत साह, प्रदीप साह, नवीन जोशी, पृथ्वी लक्ष्मी राज सिंह, केपी साह, सुरेश गुरुरानी, भीम सिंह कार्की आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी