नैनीताल, यूएस नगर में 70-80 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग ने गढ़वाल के कुछ जिलों के साथ ही कुमाऊं के नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में पांच व छह जून को 70-80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है।

By Edited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 01:59 PM (IST)
नैनीताल, यूएस नगर में 70-80 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा
नैनीताल, यूएस नगर में 70-80 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज मंगलवार को फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने गढ़वाल के कुछ जिलों के साथ ही कुमाऊं के नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में पांच व छह जून को 70-80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है। अगले एक सप्ताह में बारिश में भी तेजी आएगी। सोमवार की शाम पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। रविवार को हल्द्वानी में दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इससे गर्मी से मामूली राहत मिली, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल किया। हल्द्वानी-पंतनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे लुढ़ककर 34.8 डिग्री पर पहुंच गया। उमस के चलते मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होगी। इससे अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी जरूर आएगी, लेकिन उमस बढ़ सकती है।

मंगलवार को उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। खासकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में दोपहर बाद झोंकेदार तेज हवा चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि होर्डिंग, पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। -विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र

chat bot
आपका साथी