JantaCurfew : कुमाऊं के जिलों में जनता कर्फ्यू का असर देखिए तस्‍वीरों में, जनता के समर्थन को सलाम

कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अपील का कुमाऊं के सभी जिलों में व्‍यापक असर नजर आ रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 11:19 AM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 11:19 AM (IST)
JantaCurfew : कुमाऊं के जिलों में जनता कर्फ्यू का असर देखिए तस्‍वीरों में, जनता के समर्थन को सलाम
JantaCurfew : कुमाऊं के जिलों में जनता कर्फ्यू का असर देखिए तस्‍वीरों में, जनता के समर्थन को सलाम

नैनीताल, जेएनएन : कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अपील का कुमाऊं के सभी जिलों में व्‍यापक असर नजर आ रहा है। हर वक्‍त वाहनों के आवागमन और हॉर्न के शोर से व्‍यस्‍त रहने वाली सड़कों पर दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है। लोग अपने जीवन में ऐसा नजारा पहली बार देख रहे हैं। निश्चित तौर पर मानवता को बचाने के लिए जनता का यह सहयोग सराहनीय है। चलिए तस्‍वीरों में हम आपको दिखातें हैं कुमाऊं के जिलों और गली-मोहल्‍लों की तस्‍वीर, ऐसा नजारा आपने पहले कभी न देखा होगा।

आम दिनों में पर्यटकों और टैक्सियों के आवागमन से व्‍यस्‍त रहने वाले नैनीताल रोड पर सन्‍नाटा पसरा है।

देश-विदेश के पर्यटकों से गुलजार रहने वाले नैनीताल में जनता कर्फ्यू का असर साफ नजर आ रहा है। दुकानों के शटर गिरे हैं। लोग घरों से बाहर निकलने में बच रहे हैं।

यह हल्‍द्वानी की एक कॉलोनी का नजारा है। जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

आम दिनों में बेहतद व्‍यस्‍त रहने वाला रामनगर का लखनपुर इलाका सूना पड़ा है।

बनबसा हाइवे पर पसरा सन्‍नाटा। दुकानें बंद हैं, लोग घरों का गेट तक नहीं खोल रहे हैं।

गरमपानी में आवागमन करने वाले लोगों से पूछताछ करती पुलिस। जरूरी काम होने पर ही लोगों को घरों से निकलने दिया जा रहा है।

लोहाघाट बस स्‍टैंड पर सन्‍नाटा पसरा है। एक भी यात्री नजर नहीं आया।

रानीखेत बाजार की सभी दुकानें बंद हैं। जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

आम दिनों में बेहद व्‍यस्‍त रहने वाले डीडी चौराहे पर पसरा सन्‍नाटा।  

यह भी पढ़ें : आज काठगोदाम से चलने वाली सभी ट्रेनें निरस्त, 31 मार्च तक काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी रद

यह भी पढ़ें : कोरोना तब तक आपके घर नहीं आ सकता, जब तक आप उसे लेने बाहर नहीं जाएंगे

chat bot
आपका साथी