Salt by Election : कौन जाएगा विधानसभा, कल होगा फैसला, पूर्व सीएम हरदा की साख व मुख्यमंत्री तीरथ की प्रतिष्ठा है दांव पर

Salt by Election जीआइसी भिकियासैंण स्थित मतगणना केंद्र में रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू होने जा रही मतों की गिनती के लिए सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने मतगणना को लगाई गई टेबल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 07:57 AM (IST)
Salt by Election : कौन जाएगा विधानसभा, कल होगा फैसला, पूर्व सीएम हरदा की साख व मुख्यमंत्री तीरथ की प्रतिष्ठा है दांव पर
विजयी प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।

जागरण संवाददाता, भिकियासैंण (अल्मोड़ा) : Salt by Election : सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे रविवार को सामने आ जाएंगे। भाजपा व कांग्रेस में कांटे की टक्कर के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत की साख व मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यही सेमीफाइनल 2022 के फाइनल की दशा व दिशा करेगा। इधर, जीआइसी भिकियासैंण स्थित मतगणना केंद्र में रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू होने जा रही मतों की गिनती के लिए सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने मतगणना को लगाई गई टेबल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला रविवार को ईवीएम मशीनें करेंगी। उपचुनाव में कुल साप प्रत्याशी हैं। बीती 17 अप्रैल को सल्ट सीट पर कुल 43.28 फीसद मतदान हुआ था। जो 2017 के विधानसभा चुनाव (45.74 प्रतिशत) से 2.46 फीसद कम रहा रहा था।

यहां 96241 में से 41551 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 49193 पुरुष व 47048 महिला मतदाता शामिल रहीं। यानी 49.88 प्रतिशत महिला व 36.75 फीसद  पुरुषों ने मतदान किया था।

रविवार की सुबह आठ बजे से सबसे पहले 481 पोस्टल बैलेट पत्रों की गिनती शुरू होगी। विधानसभा क्षेत्र के 151 बूथों पर पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना के मद्देनजर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवान मुस्तैद रहेंगे। दिन में मतगणना पूरी होने के बाद विजयी प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।

इन प्रत्याशियों का होगा फैसला

= महेश जीना (भाजपा)

= गंगा पंचोली (कांग्रेस)

= जगदीश चंद्र, (उपपा)

= शिव सिंह (सवर्जन दल)

= नंदकिशोर (पीपल्स पार्टी डेमोक्रटिव)

= पान सिंह रावत (निर्दल)

= सुरेंद्र सिंह (निर्दल)

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी