हाथियों से परेशान ग्रामीण बंद करेगे ढेला गेट

जंगल से सटे गांव में हाथी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 09:42 PM (IST)
हाथियों से परेशान ग्रामीण बंद करेगे ढेला गेट
हाथियों से परेशान ग्रामीण बंद करेगे ढेला गेट

निदेशक को समस्या बताते लोग

संस,रामनगर: जंगल से सटे गाव में हाथी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। हाथियों के झुंड गाव में आकर फसल को रौंदकर बर्बाद कर रहे है। परेशान हो चुके ग्रामीणों ने अब दस दिसंबर को कार्बेट में पर्यटकों की आवाजाही ठप करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में उन्होंने ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में सीटीआर निदेशक राहुल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

कार्बेट से सटे गाव हिम्मतपुर डोटियाल, सेमलखलिया व बासीटीला में पिछले कुछ समय से हाथियों के झुंड गाव में आकर किसानों की सब्जी, गेहू व गन्ने की फसल को बर्बाद कर रहे है। ग्रामीण उन्हे भगाने जाते है। तो वह उन पर ही हमलावर हो जाते है। रात भर हाथी खेतों में खड़े रहते है। सुबह होने पर ही जंगल को जाते है। ऐसे में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। हाथी कई गाव में रात में घूम घूम कर फसल को पैरों तले रौंद रहे है। उन्होंने कहा कि फसल बर्बाद होने से उन्हे काफी नुकसान हो रहा है। फसल बेचकर ही वह अपने घर का खर्चा चलाते है। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी है कि वह अब परेशान हो चुके है। लिहाजा यदि विभाग ने हाथियों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की तो वह दस दिसंबर को झिरना व ढेला जोन के गेट में धरना देकर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा देंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। निदेशक ने इस संबंध में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान ओमप्रकाश गौड़, संजय सिंह कड़ाकोटी, चंद्रा आर्य, गोपाल अधिकारी, पुष्पा बेलवाल, धीरेंद्र चौहान, खीमानंद पंचोली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी