रामनगर में बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों का गुस्‍सा फिर फूटा

नैनीताल जिले के रामनगर के मालधन गांव में बाघ के हमले बाद ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फिर फूट पड़ा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 05:46 PM (IST)
रामनगर में बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों का गुस्‍सा फिर फूटा
रामनगर में बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों का गुस्‍सा फिर फूटा

रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: मालधन गांव में बाघ के हमले बाद ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फिर फूट पड़ा। ग्रामीण पोस्टमार्टम के बाद शव को वन विभाग के कार्यालय ले जाने व सड़क जाम की तैयारी कर रहे थे। उनका कहना था कि घटना के बाद मौके पर डीएफओ नहीं आए। भनक लगने पर एसडीएम परितोष वर्मा, वन विभाग के डीएफओ डीके सिंह, कोतवाल रवि सैनी फोर्स के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि मृतक परिवार को मुआवजे की धनराशि भी नहीं मिली है। इसके अलावा वन विभाग द्वारा जो परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही जा रही है, वन विभाग कभी भी उसे हटा सकता है। डीएफओ ने आश्वस्त किया कि जब तक वह यहां है मृतक परिवार के सदस्य को नहीं निकाला जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर डीएफओ ने बाघ को जल्द पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा भेजने का भरोसा दिलाया।

इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने वन विभाग के कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम वापस ले लिया। इस दौरान भाजपा, कांग्रेस व कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: जंगल में लकड़ी लेने गए एक व्‍यक्ति को बाघ ने मारा

यह भी पढ़ें: सेमलखलिया गांव में घुसा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

यह भी पढ़ें: कैमरे से पता चला कि युवक को गुलदार ने बनाया निवाला

chat bot
आपका साथी