ग्रामीणों ने कोरोना वॉरिर्यस को किया सम्मानित

पांडेगांव के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कोराना वारियर्स को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 10:29 PM (IST)
ग्रामीणों ने कोरोना वॉरिर्यस को किया सम्मानित
ग्रामीणों ने कोरोना वॉरिर्यस को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, भीमताल : पांडेगांव के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। इस मौके पर उनके कार्यो की सराहना की गई।

इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ग्राम सभा में किसी को कोरोना संक्रमण के चलते कभी कोई समस्या नहीं आई और जो समस्याएं आई भी तो उनका तुरंत जागरूक कोरोना वॉरियर्स के चलते समाधान हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने चिकित्सक, पुलिस, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। सम्मान समारोह से कोरोना वारियर्स बेहद गदगद नजर आए। उन्होंने सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्ति किया। इस मौके पर नितेश बिष्ट, बीडीसी मेंबर ममता बिष्ट, चिकित्सक डा. शबाना अंसारी, ग्राम प्रधान व उपप्रधान आदि उपस्थित थे। सभी ने कोरोना वॉरियर्स के योगदान की सराहना करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

उधर कालाढूंगी में कोरोना महामारी के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारी निभा रहे पुलिसकर्मियों व नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को देवभूमि उद्योग के अध्यक्ष पुष्कर खनायत के नेतृत्व में व्यापारियों ने सम्मानित किया। वक्ताओं ने उनके कार्यो की सराहना की।

सम्मानित होने वाले कोरोना वॉरियसर्स में थानाध्यक्ष दिनेशनाथ महंत व उनकी टीम तथा नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली व सफाई कर्मी शामिल थे। सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महामंत्री संजय बुढलाकोटी, हरीश मेहरा, कैलाश बुढलाकोटी, हितेश गुरंग, राजेन्द्र नेगी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष भुवन पांडे, मनोज रावत, दीपक बनौला, बबलू शाह व राकेश भंडारी आदि मौजूद रहे। सभी ने कोरोना वॉरियर्स की सराहना करते हुए उनके कार्यो की तारीफ की।

chat bot
आपका साथी