यू-ट्यूब पर धूम मचा रही विकास की फिल्म 'पहला कदम'

किसान के परिवार से ताल्लुक रखने वाले गरमपानी के विकास कत्यूरा ने फिल्म दर्शाई है पहाड़ की पीड़ा।

By Edited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:42 AM (IST)
यू-ट्यूब पर धूम मचा रही विकास की फिल्म 'पहला कदम'
यू-ट्यूब पर धूम मचा रही विकास की फिल्म 'पहला कदम'
जागरण संवाददाता, नैनीताल : दादा-दादी के कठिन जीवन ने पोते के मन में ऐसा जुनून पैदा किया कि उसने पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन और नशाखोरी को लेकर एक 12 मिनट की शार्ट फिल्म पहला कदम बना डाली। अब तक इस फिल्म को यू-ट्यूब में छह लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। गरमपानी क्षेत्र के किसान देवीदत्त व ग्रहणी दीपा के बेटे विकास कत्यूरा ने जो फिल्म बनाई है। उसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार आजकल पर्वतीय क्षेत्र के युवा अपने पहाड़ को छोड़कर बाहर निकल रहे हैं। जो गांवों में हैं वह नशे की गिरफ्त में हैं। उनको जागरूक करने और पहाड़ के प्रति मोह लौटाने को लेकर ही विकास ने शार्ट फिल्म तैयार की है। उनकी इस फिल्म ने यू-ट्यूब में धूम मचाई है। विकास मॉस कम्यूनिकेशन करने के बाद अल्मोड़ा परिसर में लॉ प्रथम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं। एक्टिंग का शौक था तो विकास ने मुंबई में रोशन तनेजा के इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया। नई पीढ़ी के अपनी संस्कृति से विमुख होने, नौकरी व पढ़ाई के बाद गांव से लगाव नहीं होना, प्रत्यक्ष तौर पर अनुभव किया तो शॉट फिल्म बनाने का विचार दिमाग में आया। उनकी एक और 13 मिनट की फिल्म गुमराह ए जिंदगी को भी अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। विकास की शॉट फिल्म लॉस एंजलिस फिल्म फेस्टिवल के लिए तक चयनित हो चुकी है। छह मिनट की यह फिल्म एक डॉक्टर के जीवन पर आधारित है जो गांव में रहना ही नहीं चाहता। विकास की शॉट फिल्मों का प्रदर्शन नैनीताल फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है। दोस्त करता है आर्थिक मदद विकास बताते हैं कि शॉट फिल्मों के निर्माण में आर्थिक मदद परिजनों के साथ ही उनके दोस्त व छत्तीसगढ़ एम्स में चिकित्सक हल्द्वानी निवासी डॉ. विशाल बिष्ट करते हैं। विकास अपने दादा तारा दत्त व दादी आनंदी को प्रेरणास्रोत मानते हैं। कहते हैं दोनों ने कठिन संघर्ष में परिवार का पालन पोषण किया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। यहां बता दें कि हाल ही में विकास का पल पल दिल के पास एलबम लांच हुआ था। जिसमें पुराने गीत को कवर किया गया है। विकास का अपना यू-ट्यूब चैनल है।
chat bot
आपका साथी