प्रवासी बच्चों और गर्भवतियों के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान

जासं हल्द्वानी जिले में एक नवंबर से पल्स पोलियो अभियान चलेगा। जिसके तहत पहले दिन नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:37 PM (IST)
प्रवासी बच्चों और गर्भवतियों के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान
प्रवासी बच्चों और गर्भवतियों के लिए चलेगा टीकाकरण अभियान

जासं, हल्द्वानी : जिले में एक नवंबर से पल्स पोलियो अभियान चलेगा। जिसके तहत पहले दिन नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस बार प्रवासियों के बच्चों और गर्भवतियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान भी स्वास्थ्य विभाग चलाएगा। नगर निगम सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने पल्स पोलियो अभियान की रूपरेखा तय कर जिम्मेदारी बांटी। बताया कि एक नवंबर को बच्चों को जिलेभर में पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। छूटे बच्चों को दो से सात नवंबर तक घर-घर जाकर ड्राप पिलाई जाएगी। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत नौ से 15 नवंबर तक टीकाकरण से छूटे नवजात बच्चों और गर्भवतियों को टीके लगाए जाएंगे। बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों के बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर विशेष फोकस रहेगा। बैठक में एडीएम कैलाश टोलिया, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा, एसएमओ डा. मन्नु खन्ना, डा. एमपी जोशी, डा. हरीश पाडे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी