उत्‍तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम अगले सत्र से पीडीएफ में भी मिलेंगे nainital news

यूओयू अगले सत्र से अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों की पीडीएफ (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 11:48 AM (IST)
उत्‍तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम अगले सत्र से पीडीएफ में भी मिलेंगे nainital news
उत्‍तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम अगले सत्र से पीडीएफ में भी मिलेंगे nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। यूओयू अगले सत्र से अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों की पीडीएफ (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगा। यानी विद्यार्थियों के पास किसी विषय की किताब नहीं भी है तो वे पीडीएफ डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं।

दूरस्थ शिक्षा पद्धति के तहत यूओयू में पिछले कुछ समय से छात्र-छात्राओं की रुचि बढ़ी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2005 में महज 2700 छात्रसंख्या के साथ अपना सफर शुरू करने वाला उत्तराखंड मुक्त विवि अब 70 हजार की छात्रसंख्या तक पहुंच गया है। इधर, विवि की ओर से हर सत्र में कई नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाते हैं। विवि से मिली जानकारी के अनुसार अगले सत्र से विभिन्न विषयों की किताबें पीडीएफ फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराए जाने का मन बनाया जा रहा है। विद्यार्थी चाहे स्नातक का हो, स्नातकोत्तर का या पीएचडी का, उसे विवि की वेबसाइट के जरिये अपने विषय का पीडीएफ मिलेगा। जिसे वह आसानी से डाउनलोड कर सकता है। वहीं प्रो. ओपीएस नेगी, कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय  ने बताया कि वर्तमान में विवि ने अपना खुद का 90 फीसद स्टडी मैटेरियल तैयार कर लिया है। इसके अलावा अगले सत्र से छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम पीडीएफ में भी उपलब्ध कराए जाने पर मन बनाया जा रहा है।

90 फीसद खुद का स्टडी मैटेरियल तैयार

एक समय था जब विवि को कोटा, हैदराबाद, आसाम आदि के विश्वविद्यालयों के स्टडी मैटेरियल की मदद लेनी पड़ती थी। लेकिन अब विवि ने अपने यहां संचालित 33 स्नातकोत्तर कोर्स, 16 पीएचडी कोर्स, 13 स्नातक कोर्स, 20 डिप्लोमा व 25 सर्टिफिकेट कोर्स का लगभग 90 फीसद स्टडी मैटेरियल तैयार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी