एसओजी टीम ने जंगल में दबिश देकर पेड़ों पर आरी चलाते दो तस्करों को किया गिरफ्तार

तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने जंगल में दबिश देकर पेड़ों पर आरी चलाते दो तस्करों को पकड़ लिया। हालांकि दो अन्य तस्कर भाग गए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 10:12 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 10:12 AM (IST)
एसओजी टीम ने जंगल में दबिश देकर पेड़ों पर आरी चलाते दो तस्करों को किया गिरफ्तार
एसओजी टीम ने जंगल में दबिश देकर पेड़ों पर आरी चलाते दो तस्करों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी, जेएनएन : तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम ने जंगल में दबिश देकर पेड़ों पर आरी चलाते दो तस्करों को पकड़ लिया। हालांकि दो अन्य तस्कर भाग गए। सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तस्करों को कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

तराई के जंगलों में लंबे समय से पेड़ काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सागौन और खैर दोनों प्रजाति के पेड़ ज्यादा काटे जा रहे हैं। तस्करों की सक्रियता के बाद एसओजी प्रभारी और रेंजर बरहैनी रूप नारायण गौतम ने इन्हें पकडऩे के लिए जाल बिछाया। टीम को सूचना मिली कि रेंज में कुछ तस्कर घुस चुके हैं। इस दौरान एन वन क्षेत्र के जंगल में चार युवक खैर के पेड़ों पर आरी चलाते हुए दिखे। एसओजी को देख तस्कर भागने लगे, मगर टीम ने पीछा कर दो को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम सोनू निवासी तोता बेरिया व गुरुदेव निवासी हरिपुरा हरसान बताया।

इनके कब्जे से आरी-कुल्हाड़ी आदि सामान भी बरामद हुआ। जबकि उनके गायब साथियों का नाम निशान सिंह उर्फ शानू निवासी थापा नागला व बख्शीस सिंह है। एसओजी टीम में डिप्टी रेंजर हेम सिंह नेगी, वन आरक्षी जेपी यादव, प्रदीप कंबोज, मुमताज अली, नीरज रौतेला शामिल रहे। प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर सोनू पूर्व में भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा। उसका पिछला रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। जबकि निशान व बख्शीस की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी