Coronavirus : एसटीएच में दो और मरीजों को चढ़ाया गया प्लाज्मा, दोनों आईसीयू में हैं भर्ती

डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से विधिवत उपचार शुरू हो गया है। रविवार को दो मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 09:10 AM (IST)
Coronavirus : एसटीएच में दो और मरीजों को चढ़ाया गया प्लाज्मा, दोनों आईसीयू में हैं भर्ती
Coronavirus : एसटीएच में दो और मरीजों को चढ़ाया गया प्लाज्मा, दोनों आईसीयू में हैं भर्ती

हल्द्वानी, जेएनएन : डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से विधिवत उपचार शुरू हो गया है। रविवार को दो मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया गया है। कोरोना संक्रमित दोनों गंभीर मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। एसटीएच में कोरोना संक्रमित 150 मरीज भर्ती हैं। इसमें 40 मरीज गंभीर हैं, जो अलग-अलग आइसीयू में भर्ती हैं। दो गंभीर मरीजों में एक का ब्लड प्रेशर लो है। कई दवाइयां देने के बाद भी उसके हालत में सुधार नहीं हो रहा है। वहीं एक अन्य मरीज को निमोनिया है। दवाइयां का असर नहीं होने पर इन दोनों मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाने पर विचार किया गया।

एसटीएच के कोरोना के इलाज करने वाली डाॅक्टरों की टीम ने प्लाज्मा डोनेट करने वाले को ढूंढा। कमलुवागांजा निवासी अशोक कुमार प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार हो गए। ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. सलोनी उपाध्याय ने बताया कि रविवार को उन्होंने 400 एमएल प्लाज्मा डोनेट किया। दोनों मरीजों को 200-200 एमल प्लाज्मा चढ़ाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अरूण जोशी ने बताया कि दो लोगों को प्लाज्मा चढ़ाया गया है।

एसटीएच ने 100 डोनर की लिस्ट की है तैयार

एसटीएच ने कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके कुमाऊं भर के 100 लोगों की लिस्ट तैयार की है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए इन लोगों की काउंसलिंग की जाएगी। अगर डोनेट करने वालों की संख्या बढ़ती है तो यह गंभीर मरीजों के लिए बेहतर होगा।

दारोगा समेत दो मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

एसटीएच में 20 दिन पहले शासन से स्पेशल आदेश लेकर दो मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी। दोनों मरीज हल्द्वानी के थे। इसमें एक रामनगर में दोरागा हैं। इन दोनों मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया गया था। इसके बाद दोनों को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए ।

chat bot
आपका साथी