आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक छात्रा को लेकर सरेआम भिड़े दो दीवाने, पढ़ें खबर

शहर के एक प्रतिष्ठित कालेज में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच एक छात्रा को लेकर ठन गई। एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। दोनों छात्र अपने दोस्तों को लेकर पहुंचे। ठंडी सड़क पर आमना-सामना होने पर दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।

By sunil negiEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 10:27 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 02:29 PM (IST)
आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक छात्रा को लेकर सरेआम भिड़े दो दीवाने, पढ़ें खबर

हल्द्वानी (नैनीताल)। शहर के एक प्रतिष्ठित कालेज में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच एक छात्रा को लेकर ठन गई। एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। दोनों छात्र अपने दोस्तों को लेकर पहुंचे। ठंडी सड़क पर आमना-सामना होने पर दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।

कुछ लोगों ने बीचबचाव की कोशिश की तो उनसे भी मारपीट की गई। आपस में पथराव से राहगीरों में भगदड़ मच गई। पुलिस के पहुंचने पर विवाद शांत हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए भोटियापड़ाव चौकी पहुंचे। हालांकि, बाद में समझौता हो गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों छात्र अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को पसंद करते हैं। इसे लेकर लंबे समय से तकरार चल रही थी। एक सप्ताह पूर्व स्कूल में लंच के दौरान दोनों छात्रों में मारपीट हो गई थी। हालांकि, उस दिन छात्रों व स्कूल प्रशासन के बीच में पड़ने पर मामला शांत हो गया।

तब से ही एक-दूसरे के प्रति रंजिश रखने लगे। बीती सुबह स्कूल में इनके बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई। वहां तो दोनों शांत हो गए, लेकिन एक-दूसरे को सबक सिखाने की प्लानिंग करने लगे।
दोपहर करीब दो बजे दोनों छात्र अपने-अपने इलाके के दोस्तों को लेकर एक-दूसरे को ढूंढने लगे। ठंडी सड़क पर दोनों गुटों का आमना-सामना हो गया।

भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि झगड़े की सूचना पर फोर्स मौके पर भेजा गया था। कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। नाबालिग होने पर दोनों के परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है।
पढ़ें:-दहेज नहीं दिया तो छोटी बहन ने बड़ी बहन को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

chat bot
आपका साथी