बेस अस्पताल में डेंगू की जांच करने वाले दो लैब टेक्नीशियन भी आए चपेट में NAINITAL NEWS

बेस अस्पताल की पैथालॉजी में एलाइजा की जांच करने वाले दो लैब तकनीशियन भी डेंगू से ग्रस्त हो गए हैं। इसकी वजह से काम का दबाव बढ़ गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 09:41 AM (IST)
बेस अस्पताल में डेंगू की जांच करने वाले दो लैब टेक्नीशियन भी आए चपेट में NAINITAL NEWS
बेस अस्पताल में डेंगू की जांच करने वाले दो लैब टेक्नीशियन भी आए चपेट में NAINITAL NEWS

हल्द्वानी, जेएनएन : बेस अस्पताल की पैथालॉजी में एलाइजा की जांच करने वाले दो लैब तकनीशियन भी डेंगू से ग्रस्त हो गए हैं। इसकी वजह से काम का दबाव बढ़ गया है। अगर यही स्थिति रही तो दिक्कत बढ़ सकती है, लेकिन इस मामले में सीएमओ व पीएमएस के बयान के विरोधाभास से टेक्नीशियनों को रखने का मामला उलझ गया है। कैंप कार्यालय में मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने जब बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. हरीश लाल से पूछा तो उनका जवाब था, दो टेक्नीशियन को डेंगू हो गया है। इसलिए परेशानी आ रही है। उन्होंने सीएमओ भारती राणा को तत्काल बेस में दो टेक्नीशियन नियुक्त करने के निर्देश दिए। जबकि, हकीकत कुछ और है। जब शाम को जागरण संवाददाता ने इन दोनों से बेस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के बारे में पूछा तो सीएमओ का कहना था, दो टेक्नीशियन के लिए आर्डर कर दिया है, लेकिन उनका काम पीएमएस को पसंद नहीं आ रहा है। पीएमएस का कहना था, दो दिन पहले एक टेक्नीशियन आया था। फिर नहीं आया। सीएमओ ने आर्डर किया है। मेरी पसंद से क्या, कोई आए उसे काम करना चाहिए। आलम यह है कि बेस अस्पताल की पैथोलॉजी में इन दिनों प्रतिदिन 1300 से अधिक रक्त की जांचें हो रही हैं।

संडे को नहीं जारी किया गया डेंगू मरीजों का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भले ही कमिश्नर की बैठक में उपस्थित रहे, लेकिन अस्पतालों में कितने मरीज भर्ती हुए और कितने डिस्चार्ज हुए। इसकी जानकारी रविवार को नहीं दी गई।  सीएमओ ने कहा कि संडे होने की वजह से डाटा कलेक्ट नहीं हो सका।

एसटीएच में कम नहीं हो रहा है मरीजों का दबाव

बेस अस्पताल से लेकर एसटीएच में मरीजों का दबाव कम नहीं हो रहा है। 110 से अधिक बुखार व डेंगू मरीज एसटीएच में भर्ती रहे। इमरजेंसी में वही हालात रहे। अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी में एक बेड पर दो-दो मरीज को भर्ती कर इलाज किया।

मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी भी डेंगू से ग्रस्त

मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी बलवंत कांबोज को भी डेंगू हो गया है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें :  कवायद : डेंगू पर नियंत्रण के लिए कमिश्नर ने तलब किए अधिकारी

chat bot
आपका साथी