धरती बचाने का संदेश को दो दोस्त दौड़े 315 किमी

नैनीताल के दो युवा दोस्तों ने धरती बचाने का संदेश लेकर 315 किमी की दौड़ पूरी कर रिकार्ड बनाया। नैनीताल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 31 Oct 2017 10:58 AM (IST) Updated:Tue, 31 Oct 2017 09:02 PM (IST)
धरती बचाने का संदेश को दो दोस्त दौड़े 315 किमी
धरती बचाने का संदेश को दो दोस्त दौड़े 315 किमी

नैनीताल, [जेएनएन]: धरती बचाने का संदेश लेकर निकले सरोवरनगरी के दो दोस्तों ने 315 किमी दौड़ पूरी कर रिकार्ड बनाया है। दोनों दोस्तों का सपना आर्मी में भर्ती होने के बाद ओलंपिक में पदक हासिल करना है। कहा कि वह अपने रिकार्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड में दर्ज कराएंगे।

25 अक्टूबर को नैनीताल से रवाना दोनों दोस्त ऋषभ जोशी व सागर देवराड़ी गत शाम चार बजे लौट आए। तल्लीताल गांधी मूर्ति के निकट दोनों का खेल प्रेमियों व अन्य संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

रानीखेत से दोनों दोस्त कौसानी, बागेश्वर व अल्मोड़ा पहुंचे। अल्मोड़ा से नैनीताल पहुंचे। सागर व ऋषभ के यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक सरिता आर्या, समाजसेवी मारूति नंदन साह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, विक्रम राठौर, आदि द्वारा फूलमाला और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय एकता दिवस पर उत्तराखंड के लोगों ने लगाई दौड़

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड: रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगी सरकार

chat bot
आपका साथी