बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के विरोध में उतरे व्‍यापारी, एसडीएम कोर्ट परिसर में दिया धरना

बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के विरोध में व्यापारी संगठनों ने शनिवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 01:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 01:20 PM (IST)
बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के विरोध में उतरे व्‍यापारी, एसडीएम कोर्ट परिसर में दिया धरना
बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के विरोध में उतरे व्‍यापारी, एसडीएम कोर्ट परिसर में दिया धरना

हल्द्वानी, जेएनएन : बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के विरोध में व्यापारी संगठनों ने शनिवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। चेताया कि जल्द ही बाजार से सेंटरों को हटाया नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहा कि लाकडाउन-चार में बाजार पूरी तरह खुल रहा है। इस बीच बाजार में क्वारंटाइन सेंटर बनाने से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना अधिक है। ऐसे में कारोबारी व ग्राहकों में डर सता रहा है। लोग बाजार आने-जाने में संकोच कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर को शहर से दूर बनाया जाए। जिससे शहर में कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके। व्‍यापारियों नेताओं ने फिजिकल डिस्‍टेंस का पालन करते हुए धरना दिया। धरना देने वालों में संगठन के जिलाध्‍यक्ष विपिन गुप्ता, योगेश शर्मा, नवीन पांडे, भूपेन्द्र नागर, दिनेश अग्रवाल, गीता बिष्ट, शिव कपूर, कुसुम डिगारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में घाटे का सौदा बना ऑटो संचालन, दस फीसद ऑटो ही सड़कों पर उतरे

chat bot
आपका साथी