टेक ज्ञान - रहें सावधान : लोकेशन बंद होने पर भी मोबाइल हो रहा ट्रैक

मोबाइल लोकेशन बंद होने के बाद भी आपकी गतिविधियों पर वाई-फाई कनेक्शन सोशल मीडिया व अन्य एप के जरिये गूगल की नजर है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 12:25 PM (IST)
टेक ज्ञान - रहें सावधान : लोकेशन बंद होने पर भी मोबाइल हो रहा ट्रैक
टेक ज्ञान - रहें सावधान : लोकेशन बंद होने पर भी मोबाइल हो रहा ट्रैक

शहबाज अहमद, हल्द्वानी। हर पल साथ रहने वाला मोबाइल लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मोबाइल लोकेशन बंद होने के बाद भी आपकी गतिविधियों पर वाई-फाई कनेक्शन, सोशल मीडिया व अन्य एप के जरिये गूगल की नजर है। इससे परेशान लोग अब चाहते है कि गूगल उनकी लोकेशन ट्रैक न कर सकें। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती टेक्नालॉजी की विशेष जानकारी न होने के कारण लोग अपनी निजता को खोते जा रहे हैं। गूगल की लोगों की हर एक गतिविधियों पर नजर है।

फोटोग्राफिक प्रमाण फीड करता है गूगल

गूगल केवल आपकी टाइमलाइन को ही फॉलो नहीं करता, बल्कि आपकी फोटोग्राफिक प्रमाण फीड कर लेता है। आप जहां भी घूमने गए हो और वहां जो फोटो ली हो या फिर चेक इन किया हो, गूगल आपकी इमेजेज का एक रिकॉर्ड तैयार कर लेता है।

एंड्रायड फोन में लोकेशन बंद की प्रक्रिया

साइबर एक्सपर्ट विकास के मुताबिक फोन में गूगल मैप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करते समय टाइमलाइन से चेकआउट किया जा सकता है। इस समय गूगल हिस्ट्री ऑन करने को कहता है। इस दौरान लोकेशन हिस्ट्री से चेकआउट किया जा सकता है। इसी तरह इस फीचर को ऑन करना हो तो टाइमलाइन में जाकर राइट साइड पर आने वाले तीन डाट पर क्लिक करके इसे आन किया जा सकता है। इसमें 'डिलीट ऑल लोकेशन हिस्ट्रीÓ आइकन भी आते है। जिससे गूूगल हिस्ट्री डिलीट किया जा सकता है।

एप्पल में लोकेशन डिलीट करने की प्रक्रिया

एप्पल फोन में सेटिंग में जाकर लोकेशन हिस्ट्री को अपने इच्छानुसार ऑन या ऑफ किया जा सकता है। हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सेटिंग में जाकर मैप की हिस्ट्री के पास लगे क्रास के निशान को दबाने से पिछली हिस्ट्री गूूगल से इरेज हो जाएगी। अगर किसी एप के लिए गूगल लोकेशन को ऑन करना है और बैकग्राउंड ट्रैकिंग से बचना है तो इसके लिए सेटिंग प्राइवेसी, लोकेशन सर्विसेज से होते हुए गूगल मैप तक पहुंचा जा सकता है। साइबर एक्सपर्ट विकास सिंह बिष्ट का कहना है कि गूगल ट्रैकिंग तो कुछ समय तक अच्छी लगती है। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल लोकेशन सिंक्रनाइज रखते है जिससे गूगल आपकी पल-पल की हिस्ट्री का डाटा तैयार कर रहा है। ऐसे में इससे बचना बेहद जरूरी है। सबसे पहले प्राइवेसी थर्ड पार्टी से जरूर बचें और अपनी लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करना न भूलें।

यह भी पढ़ें : हो जाएं सावधान : मोटापे में डायबिटीज से अधिक है दिल को खतरा

chat bot
आपका साथी