पर्यटन सीजन में क्षमता से दोगुने पहुंचे पर्यटक, व्यवस्थाएं ढेर

सरोवर नगरी में पीक पर्यटन सीजन में क्षमता से अधिक पर्यटकों की भीड़ ने दोगुने से अधिक पर्यटकों की भाड़ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:34 AM (IST)
पर्यटन सीजन में क्षमता से दोगुने पहुंचे पर्यटक, व्यवस्थाएं ढेर
पर्यटन सीजन में क्षमता से दोगुने पहुंचे पर्यटक, व्यवस्थाएं ढेर

जासं, नैनीताल : सरोवर नगरी में पीक पर्यटन सीजन में क्षमता से अधिक दोगुने पर्यटकों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं ढेर कर दी हैं। नगर में ईद के बाद जबर्दस्त भीड़ के रिकार्ड टूटे तो छोटे होटल-गेस्ट हाउस संचालकों द्वारा पर्यटकों से मनमाना किराया वसूला गया। प्रशासन ने रूसी बाइपास तथा कालाढूंगी रोड में चारखेत में अस्थाई पार्किग बनाई है, लेकिन शटल सेवाएं अनियमित होने से व्यवस्थाएं पटरी से उतरी हैं। लगातार अव्यवस्थाओं की वजह से पर्यटक नैनीताल का मोह त्याग भीमताल, मुक्तेश्वर, कौसानी, मुनस्यारी का रुख करने लगे हैं।

जिला प्रशासन के आंकलन के अनुसार शहर में 3085 की पार्किग क्षमता है। शहर में 154 होटल एसोसिएशन की यूनियन से संबद्ध जबकि 35 गेस्ट हाउस पंजीकृत हैं। कुल करीब पांच सौ होटल-गेस्ट हाउसों में 20 हजार पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है, लेकिन सीजन में 25 से 30 हजार पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। हल्द्वानी रोड से ही पीक सीजन में छह सौ से एक हजार तक वाहन रूसी बाइपास पर रोके जा रहे हैं, जबकि कालाढूंगी रोड से भी पहुंचे वाहनों में पांच सौ की पार्किग चारखेत में की जा रही है। भवाली रोड से भी पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं।

--------------------------

यह हैं जाम के मुख्य स्थान

हल्द्वानी रोड में रूसी बाइपास, हनुमानगढ़ी से आगे बैंड, धर्मशाला के पास तल्लीताल, बस स्टेशन, माल रोड, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, पुराना घोड़ा स्टैंड तिराहा, हाई कोर्ट-डिग्री कॉलेज तिराहा, नैनीताल क्लब चौराहा, सूखाताल, बारापत्थर किलबरी रोड, भवाली रोड में कैंट दफ्तर से पहले, पाइंस आदि।

----------------------------

बसें बंद करने से परेशानी

सरोवर नगरी में पहले पर्यटक बसों से सीजन में पर्यटक पहुंचते थे, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद से पर्यटक बसों का आना बंद है। ऐसे में टूर ऑपरेटर छोटे वाहनों से पर्यटकों को हल्द्वानी तक छोड़ते हैं। रोडवेज बसों की कमी का टैक्सी चालक फायदा उठा रहे हैं। आजकल नैनीताल से हल्द्वानी का टैक्सी किराया प्रति व्यक्ति तीन से पांच सौ तक वसूला जा रहा है।

-----------------------------

16-18 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं पुलिस कर्मी

पर्यटन सीजन में तैनात पुलिस कर्मी 16-18 घंटे तक ड्यूटी दे रहे हैं। वाहन रोकने की वजह से उन्हें पर्यटकों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। पर्यटक पुलिस से उलझ भी रहे हैं। दूसरे जिलों या लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों की वजह से कई बार विवाद की स्थिति बन रही है। डीएम विनोद कुमार सुमन ने भी माना कि क्षमता से दुगने वाहन या पर्यटक आने की वजह से दिक्कतें हुई हैं, लेकिन जल्द समाधान भी निकाला जा रहा है।

------------------------------

मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें

पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की वजह से फायदा कतिपय होटल-गेस्ट हाउस संचालक उठा रहे हैं। पिछले सालों में रिसेप्शन को तक हजारों रुपये किराये में देने की शिकायत मिली थी। इस बार भी मनमाना किराया मांगने की डिमांड होटल गेस्ट हाउस संचालकों ने की, लेकिन पर्यटकों ने बस स्टेशन में रात गुजारने के विकल्प को चुना। सोमवार को शहर में जाम नहीं लगा अलबत्ता चारखेत, रूसी बाइपास में ही पर्यटक वाहन रोक दिए गए। वहां से शटल वाहन से पर्यटकों को नैनीताल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी