सतर्कता : वन कर्मी को मारने वाले बाघ पर अब होगी पैनी नजर

कॉर्बेट पार्क में वन कर्मी को निवाला बनाने वाले बाघ की गतिविधियों पर विभागीय कर्मियों ने पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 04:38 PM (IST)
सतर्कता : वन कर्मी को मारने वाले बाघ पर अब होगी पैनी नजर
सतर्कता : वन कर्मी को मारने वाले बाघ पर अब होगी पैनी नजर

रामनगर, जेएनएन : कॉर्बेट पार्क में वन कर्मी को निवाला बनाने वाले बाघ की गतिविधियों पर विभागीय कर्मियों ने पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। देहरादून से पहुंचे मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने कॉर्बेट पार्क पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सीटीआर के अधिकारियों को कॉर्बेट पार्क में गश्त करने वाले वन कर्मियों की सुरक्षा के प्रति विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। 13 अगस्त को द्वाराहाट, अल्मोड़ा निवासी दैनिक श्रमिक बिशन राम को जंगल में गश्त के दौरान बाघ ने मार डाला था। बाघ उसके शव को आधा खा चुका था। उसकी तलाश कर रहे साथी वन कर्मियों ने बाघ को हवाई फायर करते हुए मौके से भगाया था।

घटना के बाद गुरुवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने बाघ की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे जाने के सुझाव सीटीआर अधिकारियों को दिए। भरतरी ने कहा कि यदि बाघ से वन कर्मियों को खतरा महसूस हुआ तो उसे रेस्क्यू करते हुए अन्यत्र भेजने पर विचार किया जाएगा। इस दौरान  कॉर्बेट के निदेशक राहुल तथा अन्य अधिकारी व वनकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 22 हाथियों के झुंड ने मोहान में फिर मचाया उत्पात, आवास सहित सामान किया तहस-नहस

chat bot
आपका साथी