होटल के लेंटर के मलबे में दबे तीन मजदूर, गंभीर रूप से घायल

राजमहल होटल में पुनर्निर्माण कार्य के दौरान लेंटर गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। तीनों को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 12:52 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 12:52 PM (IST)
होटल के लेंटर के मलबे में दबे तीन मजदूर, गंभीर रूप से घायल
होटल के लेंटर के मलबे में दबे तीन मजदूर, गंभीर रूप से घायल

नैनीताल, [जेएनएन]: शहर के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से करीब 500 मीटर दूरी पर स्थित राजमहल होटल में पुनर्निर्माण कार्य के दौरान लेंटर गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। तीनों को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

राजमहल होटल में आजकल पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्वाह्न करीब 11 बजे मजदूर पुराने निर्माण को गिरा रहे थे। एकाएक लेंटर उनके ऊपर जा गिरा। पांच मजदूर तो मौका पाकर भाग गए, जबकि शंकर जोशी पुत्र विशन दत्त निवासी कैलानी धनगढ़ी नेपाल, रंगलाल जोशी पुत्र हरिकृष्ण तथा वीर बहादुर निवासीगण कालीकोट नेपाल मलबे के नीचे दब गए। 

साथी मजदूरों ने उन्हें मलबे से निकलने के बाद ठेकेदार की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। रंगलाल व वीर बहादुर को अधिक चोट आई है। इधर जिला विकास प्राधिकरण सचिव हरवीर सिंह का कहना है कि यह पता लगाएंगे की निर्माण कार्य को प्राधिकरण से अनुमति मिली थी या नहीं। यहां यह भी बता दें कि नैनीताल में व्यावसायिक निर्माण पर हाईकोर्ट ने पाबंदी लगाई हुई है।

यह भी पढ़ें: चंपावत में बाइक के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत

यह भी पढ़ें: स्कार्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत; तीन घायल

यह भी पढ़ें: बागेश्वर में वैन खाई में गिरी, चालक की मौत

chat bot
आपका साथी