चालक को आई झपकी, खाई में गिरी बोलेरो, तीन की हालत गंभीर

: कैंची के पास अनियंत्रित बोलेरो 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बोलेरो सवार 10 को सुरक्षित बाहर निकाला।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 11:18 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 11:18 AM (IST)
चालक को आई झपकी, खाई में गिरी बोलेरो, तीन  की हालत गंभीर
चालक को आई झपकी, खाई में गिरी बोलेरो, तीन की हालत गंभीर

संवाद सहयोगी, भवाली : कैंची के पास अनियंत्रित बोलेरो 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बोलेरो सवार 10 को सुरक्षित बाहर निकाला। जिनमें से छह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भर्ती कराया गया है। जहां तीन की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें हल्द्वानी के अस्पताल रेफर किया गया। वहीं सात घायलों प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

देर रात 3:30 बजे  बोलेरो संख्या यूके 06 टीए 3316  हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही थी रास्ते में कैंची के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर 200 गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद वाहन सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी 10 घायलों को खाई से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां तीन घायलों को गम्भीर अंदरूनी चोटें आई हैं। जिन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है। वहीं साथ घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।

ये लोग हुए हादसे में घायल

कमरुल हसन पुत्र अब्दुल शाहिद निवासी बारादरी बरेली उम्र 45, गोकुलानन्द पुत्र प्रयाग दत्त निवासी कपकोट उम्र54, दिनेश तिवारी पुत्र चन्द्रदत्त निवासी नवाबी रोड हल्हानी उम्र 47 को गंभीर गुम चोट लगी है। जिन्हें हल्द्वानी के अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं  दीपक कुमार पुत्र नारायण प्रसाद निवासी रीमा बागेश्वर उम्र 26, शंकर प्रसाद पुत्र प्रताप राम निवासी रीमा बागेश्वर उम्र 35, नवीन चन्द पाण्डे पुत्र देबी दत्त नि० रविन्दर नगर बिन्दुखता उम्र 42,आसिम उर रहमान पुत्र लकुर रहमान नि० नहटौर बिजनौर उम्र 41, सूरज रावत पुत्र राजेन्द्र रावत नि० गरुड़ बागेश्वर उम्र 24 बीएफएफ जवान, सोमेश कुमार अवस्थी पुत्र सुशील कुमार निवासी राजाजीपुरम लखनऊ उम्र 31, वाहन चालक समीर पुत्र रफीक निवासी आजाद नगर हल्‍द्वानी उम्र 24 को

 मामूली चोटे आयी हैं बाद प्राथमिक उपचार अस्पताल से ही घर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी