चोर ने दिया ईमानदारी का परिचय, सर्टिफिकेट और बैग लौटाया

नैनीताल में एक चोर ने ईमानदारी का परिचय दिया। देहरादून जा रही बस से चोर ने एक युवक का लैपटॉप का बैग चोरी कर लिया, लेकिन चोर ने सर्टिफिकेट और बैग लौटा दिया।

By sunil negiEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 01:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 01:31 PM (IST)
चोर ने दिया ईमानदारी का परिचय, सर्टिफिकेट और बैग लौटाया

नैनीताल, [जेएनएन]: देहरादून टेस्ट देने जा रहे गरुड़ बागेश्वर के युवक का लेपटॉप व सर्टिफिकेट हल्द्वानी केमू बस से चोरी हो गए। दरियादिल चोर लेपटॉप तो ले गया, लेकिन बैग और सर्टिफिकेट नैनीताल आकर रोडवेज में जमा कर गया। आज रोडवेज के स्टेशन प्रभारी हेम चंद्र गुणवंत ने बेग व सर्टिफिकेट युवक के पिता को सौंप दिया।

बागेश्वर निवासी अंकित पांडेय पुत्र रमेश चंद्र पांडेय बीती 25 सितंबर की शाम को हल्द्वानी से देहरादून के लिए केमू बस में चला। तभी अंकित फ्रेश होने निकला और सीट में ही बैठे सहयोगी के पास बैग छोड़ गया। अंकित जब वापस लौटा तो बैग के साथ ही युवक गायब था। इसके बाद उसने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई।

पढ़ें: जाना था सिंगापुर, पहुंच गए चीन और बन गए बंधुआ मजदूर

मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति नैनीताल बस स्टेशन पर आया और प्रभारी को बैग सौंप गया। उसमें लेपटॉप तो नहीं था, लेकिन प्रमाणपत्र थे। बैग में मिले बागेश्वर के एक फोटो लेब के लिफाफे में दर्ज मोबाइल नंबर से पीड़ित का पता चला।

पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम महिला ने की लाखों की ठगी, मिली ये सजा

chat bot
आपका साथी