धनतेरस से एक दिन पहले मोबाइल की दुकान से 20 लाख की चोरी nainital news

धनतेरस से एक दिन पहले चोरों ने रुद्रपुर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अग्रसेन चौक में मोबाइल शोरूम की दुकान से चोरों ने लाखों का मोबाइल पार कर दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 12:33 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 12:22 PM (IST)
धनतेरस से एक दिन पहले मोबाइल की दुकान से 20 लाख की चोरी  nainital news
धनतेरस से एक दिन पहले मोबाइल की दुकान से 20 लाख की चोरी nainital news

रुद्रपुर, जेएनएन : काशीपुर बाईपास रोड स्थित ढींगरा मोबाइल टावर का शटर उठाकर चोरों ने करीब 40 लाख रुपये के मोबाइल चुरा लिए। धनतेरस से ठीक एक दिन पहले हुई चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी  खंगालकर चोरों तक पहुंचने की कोशिश में है।

पुलिस के मुताबिक गदरपुर निवासी केशव ढींगरा पुत्र प्रीत कुमार ढींगरा एक मोबाइल निर्माता कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उनका काशीपुर बाईपास रोड पर ढींगरा मोबाइल टावर नाम से मोबाइल का शोरूम है। बुधवार रात रोज की भांति केशव और कर्मचारी शोरूम बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने शोरूम का शटर उठाकर करीब 300 से अधिक महंगे मोबाइल चुरा लिए। गुरुवार सुबह नौ बजे जब वह शोरूम पहुंचे तो शटर उठा हुआ मिला। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा हुआ था। शोरूम में रखे करीब 40 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसपी बङ्क्षरदरजीत ङ्क्षसह, एसपी सिटी देवेंद्र ङ्क्षपचा, कोतवाल कैलाश भटट पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमें चोरों की तलाश में जुट गई। इसके लिए शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने खंगालने शुरू कर दिए हैं।  शोरूम स्वामी केशव ढींगरा ने बताया कि करीब 350 से अधिक मोबाइल चोरी हुए हैं, जिसकी कीमत करीब 40 लाख है।

फुटेज में कैद हुए कार सवार चोर

सीसीटीवी में पुलिस को कार सवार चोर नजर आए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चोरों की संख्या चार से पांच हैं। अब पुलिस फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पिछले साल भी हुई थी मोबाइल शो रूम में बड़ी चोरी

पिछले साल भी रुद्रपुर में मोबाइल के शाेरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। सिविल लाइन स्थित एक शोरूम से तकरीबन 20 लाख तक के मोबाइल चोरी हुए थे। यह चोरी भी बिल्‍कुल इस बार हुई चोरी की तर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें : बीडीसी के पति और बेटे का हथियारबंद बदमाशों ने किया अपहरण

यह भी पढ़ें : करोड़ों के राजस्‍व को चपत लगाने वाली नौ फर्में फर्जी मिलीं, पांच का लाइसेंस निरस्‍त

chat bot
आपका साथी