जान से मारने की तहरीर देने के अगले दिन फंदे पर मिली महिला, आरोपित युवक को गिरफ्तार

बाराकोट ब्लाक के तल्ला बापरू गांव निवासी गोपी देवी (उम्र 42 वर्ष) पत्नी पूरन ङ्क्षसह ने बुधवार को लोहाघाट थाने में दी तहरीर में गांव के जगदीश चंद्र पुत्र भवानी दत्त पर घुस गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 08:11 AM (IST)
जान से मारने की तहरीर देने के अगले दिन फंदे पर मिली महिला, आरोपित युवक को गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : एक दिन पूर्व युवक पर घर में घुस गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा तहरीर देने वाली महिला का शव गुरुवार शाम फंदे पर लटका मिला। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष जसवीर ङ्क्षसह चौहान ने बताया कि बाराकोट ब्लाक के तल्ला बापरू गांव निवासी गोपी देवी (उम्र 42 वर्ष) पत्नी पूरन ङ्क्षसह ने बुधवार को लोहाघाट थाने में दी तहरीर में गांव के जगदीश चंद्र पुत्र भवानी दत्त पर घुस गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 452, 504,506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार शाम गोपी देवी के घर के भीतर फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। शव फंदे से निकाल पुलिस ने लोगों व स्वजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला की मौत के बाद गिरफ्तार आरोपित पर आइपीसी की धारा 306 बढ़ा दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की विवेचना एसआइ रिनी चौहान कर रही हैं। 

पत्नी से कहासुनी में पति ने खुद को आग लगाई, मौत

बेरीनाग :  पत्नी के साथ हुई कहासुनी पर पति ने गौशाला में रखी सूखी घास में आग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना तहसील के  लोहाथल  के कुड़ी गांव में सुंदर राम 35 वर्ष पुत्र लालू राम और उसकी पत्नी के बीच गुरु वार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई । जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पत्नी नाराज होकर अपनी दस वर्षीय पुत्री , आठ और छह वर्ष के पुत्रों को साथ लेकर गांव में ही दूसरे के घर पर रहने को चली गई। शुक्रवार को वह बच्चों के साथ घर लौटी । घर पर सुंदर नहीं नजर आया। गौशाला में जाकर देखा तो वहां पर सूखी घास जली थी और सुंदर का जला हुआ शव मिला। इसे देखकर पत्नी और बच्चों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सूचना राजस्व विभाग को दी।

उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार चंद्र सिंह हरकोटिया के नेतृत्व में राजस्व दल को गांव भेजा । राजस्व दल ने मौका मुआइना किया और मामले की छानबीन की । नायब तहसीलदार ने बताया कि सुंदर राम ने सूखी घास में आग लगाकर आत्महत्या की है। राजस्व पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

chat bot
आपका साथी